बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के फैंस उस समय काफी परेशान हो गए, जब उन्हें पता चला कि एक्टर अस्पताल में भर्ती है. एक्टर की मुंबई के अस्पताल में घुटने और ट्राइसेप की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद एक्टर फिलहाल ठीक है. इंडिया टुडे से बात करते हुए सैफ ने कहा, यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी हम जो करते हैं उसका नतीजा है. मैं खुश हूं कि मुझे अच्छे डॉक्टर्स मिले और मैं सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ ‘देवरा’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म दो भागों में बनाई जाएगी. मूवी 5 अप्रैल को रिलीज होगी. इसके अलावा खबरें है कि सैफ तमिल फिल्म निर्माता बालाजी मोहन के साथ काम करेंगे. इस परियोजना का वित्तपोषण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा. वहीं, पिछली बार ओमराउत की फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे, जिसमें वो रावण बने थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इसमें प्रभास राघव और कृति सेनन माता सीता के रोल में नजर आई थी. फिल्म रिलीज के बाद विवादों में घिर गई थी.
Advertisement
VIDEO: सर्जरी के बाद सैफ अली खान की कैसी है तबीयत, जानें यहां
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के फैंस के लिए राहत की खबर है. सोमवार को एक्टर की सर्जरी हुई थी और वो अब बिल्कुल ठीक है. बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में है. इस मूवी में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे.
By Divya Keshri
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement