झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों तक के वेतन भत्तें में बढ़ोत्तरी की गइ है. सभी के वेतन में 20 हजार रूपये का इजाफा हुआ है. कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. अब सीएम को प्रति माह 80 हजार की जगह एक लाख रूपये वेतन मिलेगा. वहीं, मंत्रियों को अब 85 हजार रूपये वेतन दिया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर गठित विधानसभा की कमेटी ने इनके वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था. सभा सचिवालय ने इसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा था. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही अब कैबिनेट ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा सत्र में ही विधायकों और मंत्रियों के वेतन बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा गया था. इसके साथ ही कैबिनेट में 36 अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए हैं.
BREAKING NEWS
झारखंड में बढ़ा मंत्री-विधायकों का वेतन
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों तक के वेतन भत्तें में बढ़ोत्तरी की गइ है. सभी के वेतन में 20 हजार रूपये का इजाफा हुआ है. कैबिनेट ने बुधवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement