Salman Khan: बिहार से जुड़ा है फायरिंग का तार, हमले से पहले शूटरों ने की थी गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी, Video
Salman Khan: सलमान के घर फायरिंग मामले का तार बिहार से जुड़ा है. मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के जेसीपी लखमी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई. शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने इस हमले से पहले 3 बार पूरे इलाके की रेकी की थी.
Salman Khan: सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है. इस हमले का तार बिहार से जुड़ा है. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमले से पहले आरोपियों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई बार रेकी की थी. इसी दौरान पूरा प्लान बनाया गया था. मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के जेसीपी लखमी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई. शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल ने इस हमले से पहले 3 बार पूरे इलाके की रेकी की थी. बांद्रा में फायरिंग के बाद दोनों शूटरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई. फायरिंग के वक्त सलमान खान और उनके परिवार के सदस्य सोए हुए थे. वारदात में कोई भी घायल नहीं हुआ है. कोर्ट ने पुलिस को दोनों शूटरों को 14 दिन की कस्टडी दी है. पुलिस दोनों शूटरों से 25 अप्रैल तक राज उगलवाएगी. बांद्रा में फायरिंग के बाद दोनों शूटरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई.