VIDEO: 100 करोड़ की लागत से MP में बन रहा संत रविदास का मंदिर

संत रविदास के कार्य और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के लिए एक व्याख्या संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा. संग्रहालय में चार दीर्घाएं बनाई जाएंगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत रविदास का दर्शन और उनका साहित्य, समरसता का विवरण भी होगा.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2024 5:03 PM

100 करोड़ की लागत से MP में बन रहा संत रविदास का मंदिर, पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. समाज सुधारक को समर्पित यह मंदिर-सह-स्मारक 11 एकड़ भूमि में फैला होगा. यह संरचना संत रविदास की शिक्षाओं को प्रदर्शित करेगी और इसमें एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी और अन्य सुविधाओं के अलावा भक्तों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी. मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा. इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय जैसी सुविधाएं भी होंगी. संत रविदास के कार्य और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के लिए एक व्याख्या संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा. संग्रहालय में चार दीर्घाएं बनाई जाएंगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत रविदास का दर्शन और उनका साहित्य, समरसता का विवरण भी होगा.

Exit mobile version