Loading election data...

Saphala Ekadashi: सफला एकादशी के व्रत से खत्म होते हैं पीढ़ियों के कष्ट, देखिए व्रत की कहानी और पूजा की विधि

Saphala Ekadashi Vrat Katha 2021: नए साल के पहले महीने में कई खास व्रत आने वाले हैं. साल 2021 की पहली एकादशी 9 जनवरी को पड़ने वाली है. इसे सफला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि ‘विधि विधान से सफला एकादशी का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 4:40 PM

Saphala Ekadashi Vrat Katha 2021: सफला एकादशी व्रत के लाभ और कथा जानते हैं? | Prabhat Khabar

Saphala Ekadashi Vrat Katha 2021: नए साल के पहले महीने में कई खास व्रत आने वाले हैं. साल 2021 की पहली एकादशी 9 जनवरी को पड़ने वाली है. इसे सफला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है विधि विधान से सफला एकादशी का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. व्रत करने वालों के काम संपन्न होते हैं. एकादशी की संपूर्णता के लिए व्रत में रात्रि जागरण करना जरूरी है. परिवार में एक सदस्य के भी सफला एकादशी के व्रत करने से पीढ़ियों के कष्ट खत्म हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version