Basant Panchami 2021: हंसती हुई मूर्तियां बनाने वाले कलाकार क्यों हैं उदास
झारखंड मे सरस्वती पूजा बहुत धूमधाम से मनायी जाती है. खास का स्कूलों में इसे जोर शोर से मनाया जाता है. माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित का पूजा अर्चना की जाती है. इस पूजा में छात्रों की सहभागिता सबसे अधिक होती है. इस वर्ष सरस्वती पूजा 16 फरवरी को मनायी जायेगी. अब इसके कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. बावजूद इसके प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों के यहां काफी कम भीड़ भाड़ है. लातेहार के के गुरूद्वारा रोड में कई मिट्टी शिल्पकार प्रतिमायें बनाते हैं. पर हर साल की अपेक्षा इस बार मूर्तियों की मांग कम है.
झारखंड मे सरस्वती पूजा बहुत धूमधाम से मनायी जाती है. खास का स्कूलों में इसे जोर शोर से मनाया जाता है. माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित का पूजा अर्चना की जाती है. इस पूजा में छात्रों की सहभागिता सबसे अधिक होती है. इस वर्ष सरस्वती पूजा 16 फरवरी को मनायी जायेगी. अब इसके कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. बावजूद इसके प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों के यहां काफी कम भीड़ भाड़ है. लातेहार के के गुरूद्वारा रोड में कई मिट्टी शिल्पकार प्रतिमायें बनाते हैं. पर हर साल की अपेक्षा इस बार मूर्तियों की मांग कम है.