सावन महीने का दूसरा सोमवार आज, भगवान शिव की भक्ति से मिटेंगे सारे कष्ट

देवाधिदेव महादेव की आराधना का महीना सावन का आज दूसरा सोमवार है. झारखंड में बाबा भोलेनाथ भक्तों को वर्चुअल दर्शन दे रहे हैं. कोरोना संकट के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस बार भक्त अपने घर से ही भगवान शिव का ऑनलाइन दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय पुजारियों ने बाबा बैद्यानाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की विशेष प्रातःकालीन पूजा संपन्न हुई. जबकि, बिहार की राजधानी पटना के मंदिरों पर लॉकडाउन के कारण ताला लटका रहा. इसके बावजूद भक्तों का उत्साह बरकरार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 2:07 PM

Sawan का दूसरा सोमवार आज, Bhagwan Shiv की भक्ति से मिटेंगे सारे कष्ट | Prabhat Khabar
देवाधिदेव महादेव की आराधना का महीना सावन का आज दूसरा सोमवार है. झारखंड में बाबा भोलेनाथ भक्तों को वर्चुअल दर्शन दे रहे हैं. कोरोना संकट के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस बार भक्त अपने घर से ही भगवान शिव का ऑनलाइन दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय पुजारियों ने बाबा बैद्यानाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. दुमका के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ की विशेष प्रातःकालीन पूजा संपन्न हुई. जबकि, बिहार की राजधानी पटना के मंदिरों पर लॉकडाउन के कारण ताला लटका रहा. इसके बावजूद भक्तों का उत्साह बरकरार है.