इस साल भी कावड़ यात्रा पर ‘रोक’, UP सरकार से SC ने मांगा जवाब, बिहार-झारखंड में कैसी है स्थिति?

Sawan Kanwar Yatra 2021: कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा को कई राज्यों ने रोक दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब मांगा है. योगी आदित्यनाथ ने कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से फॉलो करने के साथ कांवड़ यात्रा की अनुमति दी है. इसी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 4:38 PM

Kanwar Yatra 2021 को लेकर Yogi सरकार से SC ने मांगा जवाब, Sawan में होगी यात्रा? | Prabhat Khabar

Sawan Kanwar Yatra 2021: भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के घटते मामलों के बीच खतरा बरकरार है. विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर चिंता भी जता रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस को गंभीरता से मानने की हिदायत भी दी है. खास बात यह है कि 25 जुलाई से भगवान शिव की आराधना का महीना सावन शुरू हो रहा है. इस महीने में विभिन्न राज्यों में कांवर यात्रा निकाली जाती है. कोरोना संकट के बीच कांवर यात्रा को कई राज्यों ने रोक दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कांवर यात्रा को लेकर जवाब तलब किया है. योगी आदित्यनाथ से कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से फॉलो करने के साथ कांवर यात्रा की अनुमति दी है. इसी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी.

Next Article

Exit mobile version