Sawan Special: जहां भोले भंडारी का निवास, उसे कहते हैं माउंट कैलाश, आज तक कोई इस पर्वत पर क्यों नहीं चढ़ सका?

Mount Kailash Mystery: कैलाश पर्वत को देवाधिदेव भगवान शिव का घर माना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर परिवार और कई देवी-देवताओं के साथ निवास करते हैं. आज तक कैलाश पर्वत पर कोई भी इंसान नहीं चढ़ सका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 8:00 PM

Mount Kailash Mystery: Kailash Parvat पर आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया है? | Prabhat Khabar

Mount Kailash Mystery: अभी सावन का महीना चल रहा है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना जारी है. आज हम बात करेंगे, भगवान शिव से जुड़े एक ऐसे रहस्य की, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यह रहस्य कैलाश पर्वत से जुड़ा है. कैलाश पर्वत को देवाधिदेव भगवान शिव का घर माना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर परिवार और कई देवी-देवताओं के साथ निवास करते हैं. आज तक कैलाश पर्वत पर कोई भी इंसान नहीं चढ़ सका है. मान्यता है कि कैलाश पर्वत भगवान शिव का घर है और इस हिसाब से देखें तो कोई भी जीवित इंसान वहां जीवित ऊपर नहीं पहुंच सकता. मरने के बाद या जिसने कभी भी कोई पाप नहीं किया हो, केवल वही कैलाश पर्वत पर चढ़ सकता है. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक दैत्यों और नकारात्मक शक्तियों ने कैलाश पर्वत को जीतने की कोशिश की. उन्हें सफलता नहीं मिली. आज भी कैलाश पर्वत पर कोई नहीं चढ़ सका है.

Next Article

Exit mobile version