सयानी दास ने रचा इतिहास, 44 किमी लंबे चैनल को पार कर बनी एशिया की पहली तैराक
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कालना की सयानी दास ने लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार हवाई द्वीप में मलकाई चैनल को पार कर इतिहास रच दिया.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कालना की सयानी दास ने लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार हवाई द्वीप में मलकाई चैनल को पार कर इतिहास रच दिया. इस रिकार्ड के साथ ही वह एशिया की पहली महिला तैराक बनी.
पूर्व बर्दवान जिले के कालना की रहने वाली है. सयानी के इस रिकार्ड कायम करने से परिवार समेत उनके इलाके के लोग बेहद खुश हैं. सयानी दास इसके साथ ही चैनल को जीतने वाली एशिया की पहले महिला तैराक बनी है. भारतीय समय के अनुसार सायनी को 44 किमी लंबे चैनल को पार करने में 19 घंटे 10 मिनट का समय लगा. उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत 26 अप्रैल को 4 बजे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:50 बजे (हवाई द्वीप समय के अनुसार रात 8-20 मिनट) मलकाई से की .