Viral video: शिक्षक ने स्टूडेंट्स से करवाई अपनी कार की सफाई, वीडियो देख लोगों का भड़का गुस्सा
Viral video: आंध्र प्रदेश के एक सरकारी स्कुल कि महिला टीचर ने स्टूडेंट्स से करवाई अपनी कार कि सफाई, सोशल मीडिया पर लोगो ने जताई नराजगी.
Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आंध्र प्रदेश कि एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट्स से बलपूर्वक अपनी गाड़ी साफ करवाते हुए दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के एक सरकारी स्कूल की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका स्कूल के बाहर कुछ छात्रों को अपने साथ लेकर आती है फिर उन्हें अपनी गाड़ी को साफ करने को बोलती है. इसके बाद सभी बच्चे मिलकर गाड़ी को साफ करने लगते है. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया युजर्स ने शिक्षिका की इस हरकत पर नराजगी जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की. वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल की शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है. यह घटना हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि जिनके भरोसे माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजते है क्या वे उस भरोसे को बनाएं रखने में सक्षम भी हैं. इस वीडियो को आप देख सकते है @YSRCParty के X अकाउंट पर.
పేద విద్యార్థినులతో కారుని కడిగించిన కూటమి ప్రభుత్వం
తూర్పుగోదావరి జిల్లా రంగంపేట మండలంలోని సర్కారు బడిలో తన కారును విద్యార్థినులతో శుభ్రం చేయించిన టీచర్
7 నెలలుగా పూర్తిగా గాడి తప్పిన ప్రభుత్వ పాఠశాలలు.. విద్యార్థులతో టాయిలెట్లు కడిగించడం లాంటివి చేయిస్తున్న ఉపాధ్యాయులు… pic.twitter.com/jdvZ9jATFV— YSR Congress Party (@YSRCParty) February 1, 2025
यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव में उम्मीदवारों ने किया अनोखे तरीके से प्रचार, Video हुआ वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: आदमी ने हाथों से अजगर की पूंछ पकड़ कर पानी से बाहर निकाला, वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान