Video: जमीन से आसमान तक नजर… नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में चाक चौबंद होगी सुरक्षा

Narendra Modi Oath Ceremony: 9 मई को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहन समारोह आयोजित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

By Pritish Sahay | June 8, 2024 1:49 PM

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी 9 मई यानी रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश विदेश के कई मेहमान आ रहे हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इस खास मौके पर कई देशों से मेहमान आ रहे हैं. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है. जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है. ऐहतियात के तौर पर शपथ ग्रहण वाले दिन और उसके अगले दिन दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है.वहीं, राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ को तैनात किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version