सात वर्षीय विराट ने एक से 75 तक का पहाड़ा (टेबल) उल्टा पढ़ने का बनाया रिकॉर्ड
लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को अपने हुनर को पंख देने का मौका मिला. लोगों ने खुद को व परिवार को समय देकर नये प्रयास किये. ऐसा ही कुछ नामकुम स्थित पंजाबी मुहल्ला निवासी सात वर्षीय विराट माकन ने किया है. विराट ने छह महीने में एक से 75 तक का पहाड़ा (टेबल) सीधा और उल्ट कर पढ़ने का हुनर सीख लिया. बच्चे में इस यूनिक टैलेंट को देखते हुए मां शिल्पी माकन ने विराट को किसी प्रतियोगिता में शामिल करने की ठानी. ऑनलाइन रिसर्च के बाद इन्होंने बच्चे का वीडियो तैयार कर 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' के लिए 12 मार्च को भेजा. वीडियो में विराट ने मात्र 11 मिनट 06 सेकेंड में दो से 75 तक का पहाड़ा उल्टा पाठ कर दिया. बच्चे के इस टैलेंट को सराहते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 15 मार्च को इसे देशभर में एक मात्र अनोखे टैलेंट के रूप में चिन्हित कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 18, 2021 7:45 PM