झारखंड में भीषण गर्मी की मार, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर शुरू है. गढ़वा और पलामू जिले में तापमान 47 डिग्री पार जा चुका है.

By Raj Lakshmi | May 29, 2024 12:55 PM
Heat Wave Alert Update: झारखंड में भीषण गर्मी की मार, इन जिलों में Orange Alert |  Prabhat Khabar

झारखंड में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है. मई महीने के आखिरी दिनों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. हाल यह है कि कई जिलों का पारा 47 डिग्री से पार जाचुका है. जी हां, भीषण गर्मी की मार झेलते झारखंड के कई जिले में पलामू और गढ़वा पहले नंबर पर शामिल है. पलामू और गढ़वा में इस दशक की सबसे भीषण गर्मी पड़ी है. तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है. इस तापमान ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1978 के बाद 2024 में पलामू और गढ़वा में तापमान 47 डिग्री पार गया है. मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 44 तथा जोधपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. यानी कि झारखंड के ये दो जिले जयपुर और जोधपुर से भी अधिक गर्म है. अभी गर्मी से लोगों को राहत मिलते नहीं दिख रही है. 1 जून के बाद कुछ राहत की उम्मीद है.

Exit mobile version