Shahabuddin Daughter Reception: हेरा शहाब की वलिमा में पहुंचे भाई ओसामा, जानिए क्या है खास
शहाबुद्दीन की बेटी के ओलिमा को लेकर शहर के रानी कोठी में अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी तक कोई चर्चित चेहरा तो नहीं आए हैं. लेकिन आस पास के लोग वर वधू को अपना आर्शीवाद देने आने लगे हैं.
सच्चिदानंद सत्यार्थी
मोतिहारी. शहाबुद्दीन की बेटी के ओलिमा को लेकर शहर के रानी कोठी में अतिथियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी तक कोई चर्चित चेहरा तो नहीं आए हैं. लेकिन आस पास के लोग वर वधू को अपना आर्शीवाद देने आने लगे हैं. एक से डेढ़ घंटे में भीड़ बढ़ सकती है. बताते चलें कि शादी के बाद मोतिहारी पहुंची पूर्व सांसद डॉ शहाबुद्दीन की बेटी हेरा साहब व दामाद डॉ सैयद सादमान के स्वागत में आज स्वागत सह प्रीति भोज का आयोजन किया गया है. स्वागत भोज में आने वाले लोगों के लिए लखनऊ व मेरठ से आए कारीगर खाना बना रहें हैं.
शहाबुद्दीन की बेटी के वलीमा में कई पूर्व विधायक पहुंच गए हैं. हेरा शाहब के भाई ओसामा भी वलिमा में शामिल होने के लिए मोतिहारी पहुंच गए हैं. उनके साथ सीवान के विधायक उमाशंकर यादव, प्रदेश राजद उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, नरकटिया विधायक डॉक्टर समीम अहमद ,भाजपा एमएलसी बबलू गुप्ता के अलावा संतोष कुशवाहा, सुरेश यादव, मुमताज अहमद, इनामुल हक ,मदन साह सहित दर्जनों नेता पहुंचे हैं. ओसामा शहाब 50 गाड़ियों के काफिले के साथ सीवान से मोतिहारी के रानी कोठी अपनी बहन के ससुराल पहुंचे हैं.
स्वागत भोज में आने वाले अतिथियों के लिए लखनऊ व मेरठ से आए कारीगरों ने बिरयानी सहित 17 प्रकार के मटन व चिकेन के लजीज व्यंजन बनकर तैयार है. इसके अलावा बेगुसराय व स्थानीय स्थत के भी बावर्ची को भोजन बनाने के लिए बुलाया गया है. कितने लोग की व्यवस्था है और कौन-कौन नामचीन लोग आ रहे हैं बताने से परहेज करते हैं. लेकिन, जो सूचना है उसके अनुसार खाना बनाने के लिए 80 से 100 बावर्चियों की टीम लगी है.
पार्टी में चाउमीन और गोलगप्पा भीडॉ शहाबुद्दीन के समधि सह डॉ सादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद ने कहा कि अतिथियों के लिए चाउमीन, गोलगप्पा सहित कई प्रकार के नास्ते के साथ लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक व मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा भी कई लोग है. शाकाहारी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है.