Loading election data...

28 अगस्त को भाद्रपद मास का पहला शनिवार, शनि देव की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

पौराणिक कथाओं के मुताबिक शनि देव से मनुष्य से लेकर देवता तक भय खाते हैं. शनिवार को भगवान शनि की विशेष पूजा का विधान है. शनिवार को पूजा और दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 28 अगस्त को भाद्रपद मास का पहला शनिवार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 6:19 PM

28 August को Bhadrapad महीने का First Shanivar, Shani Dev की Puja से मिलेगा लाभ | Prabhat Khabar

Shani Dev Puja: भारतीय ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को काफी अहम माना गया है. ऐसा माना जाता है कि शनि की दृष्टि पड़ने मात्र से किसी के जीवन में उथल-पुथल शुरू हो जाता है. शनि को न्याय को देवता कहा जाता है और वो दंड भी देते हैं और क्षमा भी करना जानते हैं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक शनि देव से मनुष्य से लेकर देवता तक भय खाते हैं. शनिवार को भगवान शनि की विशेष पूजा का विधान है. शनिवार को पूजा और दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 28 अगस्त को भाद्रपद मास का पहला शनिवार है. मान्यता है कि भाद्रपद मास में पूजा करने से शनि विशेष फल प्रदान करते हैं.

Next Article

Exit mobile version