Shardiya Navratri 2023: मां दुर्गा के आगमन और गमन को लेकर संशय, जानें कलश स्थापन का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2023: इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार से शुरू हो रही है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत सूर्यग्रहण काल में ही हो रही है. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र से कि कलश स्थापना के लिए शुभ समय क्या रहेगा.

By Radheshyam Kushwaha | October 14, 2023 9:13 AM

Shardiya Navratri 2023 Date: या देवी सर्वभूतेषुविद्या-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यैनमस्तस्यैनमस्तस्यैनमो नमः॥’ हिन्दू धर्ममेंशारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस बार नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार से शुरू हो रही है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत सूर्यग्रहण काल में ही हो रही है. ज्योतिषाचार्य अम्बरीश मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को लग रहा है. इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को अश्विन अमावस्या के दिन कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. ऐसे में लोगों के बीच डर बना हुआ है कि सूर्यग्रहण में ही नवरात्रि की शुरुआत हो रही तो ऐसे में देश दुनियां एवं जीव-जंतुओं पर इसका क्या पड़ने वाला है.

Next Article

Exit mobile version