Shardiya Navratri 2023: पहली बार नवरात्रि व्रत रखने से पहले ज्योतिषाचार्य से जानें जरूरी बातें
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्तूबर 2023 को सुबह 11:38 बजे से 12:23 बजे अपराह्न तक होगा. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होती है.
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि 15 अक्तूबर को सुबह 11:52 बजे से शुरू हो जायेगा, जो 23 अक्टूबर को अपराह्न 03:10 बजे पर नवमी तिथि खत्म होगा. ऐसे में इस शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्तूबर 2023 को सुबह 11:38 बजे से 12:23 बजे अपराह्न तक होगा. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इसी तरह नौ स्वरूपों का नौ दिनों तक नियमित रूप से पूजा-पाठ होती है. सुबह शाम इनके आरती, भजन व भोग लगाये जाते है. इन दिनों विशेषकर पवित्रता का ध्यान अवश्य रखना चाहिये.