Shardiya Navratri 2024 Bhog: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिदिन विधिपूर्वक पूजा की जाती है. नवरात्रि के अवसर पर मां को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग अर्पित किया जाता है, जिससे वह प्रसन्न होती हैं. इस समय ग्रहों के शुभ संयोग का लाभ उठाते हुए पूजा करें और मां को उनके पसंदीदा भोग अर्पित करें. आइए जानते हैं मां दुर्गा के नौ रूपों को कौन से भोग समर्पित किए जाते हैं.
नवरात्रि के नौ दिनों में देवी को भोग अर्पित करने का विशेष महत्व होता है। यहाँ पर देवी को भोग लगाने के लिए 9 चीजें बताई गई हैं, जो उन्हें प्रिय मानी जाती हैं:
पहला दिन (शैलपुत्री): गाय का दूध या दही
दूसरा दिन (ब्रह्मचारिणी): शहद या मीठे चावल
तीसरा दिन (चंद्रघंटा): नारियल या चने
चौथा दिन (कूष्मांडा): कद्दू का हलवा
पांचवां दिन (स्कंदमाता): केला या सूखे मेवे
छठा दिन (कात्यायनी): सफेद चावल या पुरी
सातवां दिन (कालरात्रि): रोटी और सब्जी
आठवां दिन (महागौरी): हलवा या पनीर
नवां दिन (सिद्धिदात्री): फल या फलाहार
इन भोगों को देवी को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। आप अपनी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार इनमें बदलाव कर सकते हैं। नवरात्रि की शुभकामनाएं.