Kanpur Dehat Big Accident: यात्रियों से भरी शताब्दी बस हाईवे पर पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Kanpur Dehat Big Accident: राजस्थान से कानपुर की तरफ जा रही शताब्दी बस कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार करीब 12 से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें तत्काल राहगीरों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भेजा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 8:20 PM
an image

Kanpur Dehat Big Accident: राजस्थान से कानपुर की तरफ जा रही शताब्दी बस कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार करीब 12 से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें तत्काल राहगीरों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भेजा गया. हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें CHC से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है. राजस्थान से कानपुर की तरफ जा रही शताब्दी बस का टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई…सथानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला.

Exit mobile version