1.3 लाख रुपये के कुत्ते व उसके मालिकों को क्यों इतनी बुरी तरह पीटा? वीडियो वायरल
हैदराबाद का एक वीडियो सुबह से वारयल है, जिसमें महंगी ब्रीड के कुत्ते को दंपति समेत बुरी तरह से मारा गया है.
Shocking viral video : High Rise सोसाइटीज में पालतू कुत्तों के अपने मालिक या फिर पड़ोसी पर हमले की घटनाएं आए दिन रिपोर्ट हो रही है. लेकिन हैदराबाद में कुछ और ही घटना घटी, जिसका वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ हमलावरों ने एक महंगी नस्ल के पालतू कुत्ते के साथ-साथ उसके मालिक और मालकिन को भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया. इस घटना के वीडियो पर नेटीजन काफी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पड़ोसी पर कथित हमले की खबर
अब सवाल उठता है कि आखिर कुत्ता, उसका मालिक व मालकिन को क्यों इतनी बुरी तरह पीटा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को आक्रोश में अंजाम दिया गया. आक्रोश इस बात कि उस कुत्ते ने कथित तौर पर पड़ोसी पर हमला किया था. इसके बाद जो हुआ, उससे पति-पत्नी अस्पताल पहुंच गए.
हैदराबाद में हुआ कुत्ते और दंपति पर हमला
एक्स हैंडल तेलुगु स्क्राइब ने घटना का एक वीडियो साझा किया है, जिसका कैप्शन है Atrocious. हैदराबाद के मधुरनगर में घर में आने पर कुत्ते, मालिक और उसकी पत्नी पर हमला किया गया. श्रीनाथ का पालतू कुत्ता सामने धनंजय के घर में घुस गया था और कथित तौर पर हमला करने की बात शुरू हो गई. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और यह देखकर धनंजय ने अपने दो दोस्तों के साथ श्रीनाथ पर हमला कर दिया और श्रीनाथ की पत्नी और पालतू कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटा.
हस्की ब्रीड के कुत्ते पर लाठी-डंडे से हमला
वीडियो में अपने पालतू जानवर हस्की ब्रीड के कुत्ते के साथ एक शख्स सड़क पर खड़ा नजर आ रहा है. कुछ ही देर में हमलावर आते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं. इसमें जहां एक ने कुत्ते का पट्टा छीन लिया,तो दूसरे ने कुत्ते के मालिक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. फिर सभी ने उसे और कुत्ते को डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इतने में एक महिला उस आदमी को बचाने के लिए दौड़ती हुई आती है, लेकिन उसकी भी पिटाई हो जाती है. दो और महिलाएं अंदर आती हैं और हमलावरों को रोकती हैं. उनमें से एक हमलावर को जमीन पर पड़े कुत्ते के मालिक पर ईंट फेंकने से भी रोकता है.
नेटीजन का रिएक्शन
नेटीजन ने वीडियो को लेकर हैदराबाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामला मधुर नगर के SHO के पास भेजा गया है. वह इस पर कार्रवाई कर रहे हैं. बता दें कि Husky ब्रीड का कुत्ता काफी महंगा मिलता है. बाजार में इसकी कीमत 40 हजार से 1.3 लाख रुपये तक बताई जाती है. भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के यहां भी इस ब्रीड के 3 कुत्ते हैं.