कोरोना संकट के बीच शिवभक्ति, महादेव की भक्ति का महीना सावन शुरू

देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने वाला महीना सावन शुरू हो गया है. इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के डर के बीच मंदिरों में पहले की अपेक्षा कम ही श्रद्धालु दिख रहे हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते नजर आये. सीएम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जबकि, देवघर के पौराणिक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सिर्फ ऑनलाइन दर्शन करने के आदेश दिए गये हैं.

By Abhishek Kumar | July 6, 2020 2:44 PM

Sawan Somvar 2020: Corona संकट के बीच शिवभक्ति, Mahadev की भक्ति का महीना Sawan शुरू| Prabhat Khabar
देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने वाला महीना सावन शुरू हो गया है. इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के डर के बीच मंदिरों में पहले की अपेक्षा कम ही श्रद्धालु दिख रहे हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते नजर आये. सीएम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जबकि, देवघर के पौराणिक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सिर्फ ऑनलाइन दर्शन करने के आदेश दिए गये हैं.

Next Article

Exit mobile version