14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, Panchang: आज विवाद से बचे सिंह, कन्या, मकर राशि वाले, हो सकता है भारी नुकसान, जानें मेष से मीन तक का राशिफल, शुभ मुहूर्त

Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today, Aries To Pices Rashi: आज विवाद से बचे सिंह, कन्या, मकर राशि वाले. भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं कुछ राशि के जातकों को आज नकारात्मक भाव को खुद पर हावी होने नहीं देना है. इससे भी उन्हें बच कर रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक का आज राशिफल. क्या कहते हैं सितारे क्या है आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग. जानें सबकुछ डिटेल में..

Rashifal, Aaj Ka Rashifal, Horoscope Today, Aries To Pices Rashi: आज विवाद से बचे सिंह, कन्या, मकर राशि वाले. भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं कुछ राशि के जातकों को आज नकारात्मक भाव को खुद पर हावी होने नहीं देना है. इससे भी उन्हें बच कर रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक का आज राशिफल. क्या कहते हैं सितारे क्या है आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग. जानें सबकुछ डिटेल में..

आज का पंचांग

मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष रात्रि चतुर्थी-05:47 उपरांत पंचमी

श्री शुभ संवत- 2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:44

सूर्यास्त-05:16

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पुष्य उपरान्त अश्लेषा,ब्रम्ह-योग,वा.- कारण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-वृश्चिक,चंद्रमा-कर्क,मंगल-मीन,बुध-वृश्चिक,गुरु-मकर,शुक्र-तुला,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

सूर्य-मीन,चन्द्रमा-मेष,मंगल-मकर,बुध-कुम्भ,गुरु-मकर,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग

शामः 04:30 से 06:00 तक चर

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.

दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: Weather Today: UP, झारखंड, बिहार, दिल्ली समेत देशभर में आज कितना बढ़ा ठंड, कहां होगी बर्फबारी, Burevi Cyclone आज किन राज्यों में मचाएगा कहर, देखें मौसम अपडेट

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें