VIDEO: कालकाजी में स्टेज गिरने की घटना पर गायक B Praak ने कहा- मैनेजमेंट ने उन्हें बहुत…
सिंगर बी प्राक ने जागरण के दौरान स्टेज गिरने पर कहा, आज जो भी हुआ, बहुत दुख की बात है. जिनको भी चोटें आई है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो बहुत जल्द ही ठीक हो जाए. मैं आगे कहना चाहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.
पॉपुलर सिंगर बी प्राक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. सिंगर महंत परिसर, दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता का जागरण करने गए थे. इस दौरान लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना एक मंच धड़ाम से नीचे गिर गया. इसमें 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. इस मामले पर सिंगर का रिएक्शन सामने आया है. चलिए आपको बताते है कि बी प्राक ने क्या कहा. बी प्राक ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर वाले मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, बहुत दुख हुआ और बहुत हूं मायूस हूं. बहुत दुखी मन है मेरा. पहली बार मैंने ऐसा देखा है अपने सामने होता हुआ, जहां मैं गा रहा हूं, मां कालकाजी जी के मंदिर में. आज जो भी हुआ, बहुत दुख की बात है. जिनको भी चोटें आई है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो बहुत जल्द ही ठीक हो जाए. मैं आगे कहना चाहूंगा कि मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. मैनेजमेंट ने उन्हें बहुत समझाया कि आप पीछे हो जाए. आप सबका मां के लिए प्यार है मेरे लिए प्यार है. हमें आगे से बहुत ध्यान रखना है बच्चों का, बुजर्गां को सभी लोगों का. क्योंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
Also Read: Delhi: बी प्राक के जागरण के दौरान स्टेज गिरने से 1 महिला की मौत, 17 लोग घायल, VIDEO