Viral Video: सिंगर एड शीरन के मजेदार देसी स्टाइल चंपी ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुआ वायरल

Viral video: एड शीरन ने चेन्नई कॉन्सर्ट से पहले करवाया देशी अंदाज में चंपी. एड शीरन के इस अंदाज को मिला लोगों का प्यार, वीडियो वायरल.

By Neha Kumari | February 6, 2025 2:20 PM

Viral video: मशहूर ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के लिए अभी भारत आए हुए है. इसी बीच उनका एक बड़ा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें वे 5 फरवरी को हुए अपने चेन्नई कॉन्सर्ट के पहले भारतीय देसी अंदाज में चंपी का मजा लेते हुए देखे जा सकते है. वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें सिर पर जोर-जोर के थपकी देते हुए मसाज करता हुआ नजर आ रहा है. जो भारत के लोगों के लिए तो आम बात है, पर एड शीरन का मजेदार एक्सप्रेशन देख कर लगता है मानो ये उनके लिए एकदम नया अनुभव है. उनका हंसता हुआ चेहरा और रिएक्शन देखकर उनके फैंस अपनी मुस्कान रोके नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने एड शीरन के इस वीडियो को प्यार दिया है. जैसे ही ये वीडियो सामने आया लोगों ने मजेदार कमेंट्स से पूरा कमेंट सेक्शन भर दिया है, यूजर्स लिखते है ‘ये चंपी एड शीरन भूले न भूल पाएंगे’.

यह भी पढ़े:Illegal Immigrants: बेड़ियों से जकड़कर अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका ने भेजा भारत, देखें वीडियो

यह भी पढ़े:Viral Video: मोनालिसा को शख्स ने बताया पैसे छापने का तरीका, यह काम करो और करोड़ों में खेलो

Next Article

Exit mobile version