Mutual Fund में करें एसआईपी, जोखिम कम, फायदे अनंत, जानिए एक्सपर्ट की राय
Mutual Fund में करें एसआईपी, जोखिम कम, फायदे अनंत, जानिए एक्सपर्ट की राय अक्सर हम शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से घबरा जाते हैं. क्योंकि, एक बार में पैसा लगाना जोखिम भरा होता है. लेकिन, अगर मासिक या तीन महीने में धीरे -धीरे पैसा लगाए तो जोखिम कम हो जाता है.
Mutual Fund में करें एसआईपी, जोखिम कम, फायदे अनंत, जानिए एक्सपर्ट की राय अक्सर हम शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से घबरा जाते हैं. क्योंकि, एक बार में पैसा लगाना जोखिम भरा होता है. लेकिन, अगर मासिक या तीन महीने में धीरे -धीरे पैसा लगाए तो जोखिम कम हो जाता है. ऐसे हम सीधे सटॉक की बजाय म्यूचुअल फंड के जरिए पैसा लगाने की सोचते है. आज हम म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर चर्चा कर रहे हैं, हमारे साथ मौजूद हैं बाजार के जानकार और ब्रोकरेज हाउस फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया.