Loading election data...

Agra News: एसी की हवा खा रही साहब की कुर्सी, गर्मी में पंखा हिला रहा बचपन

Agra News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में जहां एक तरफ सुबह से शाम तक एसी और पंखा चलता है. चाहे अधिकारी कार्यालय में मौजूद हो या न हो. वहीं दूसरी तरफ आगरा के एक स्कूल में बच्चे गर्मी से परेशान है और पसीने से तर बतर हो पढ़ाई को मजबूर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 10:44 AM

Agra News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में जहां एक तरफ सुबह से शाम तक एसी और पंखा चलता है. चाहे अधिकारी कार्यालय में मौजूद हो या नहीं हो. वहीं दूसरी तरफ आगरा के एक स्कूल में बच्चे गर्मी से परेशान है और पसीने से तर बतर हो पढ़ाई को मजबूर हैं. हालत यह है कि स्कूल में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है और बच्चों को अपने घर से हवा करने के लिए पंखा ले कर आना पड़ रहा है. कुछ बच्चे पंखे से हवा कर रहे हैं तो कुछ ने कॉपी को ही अपना पंखा बना लिया है. आगरा के मोती कटरा स्थित इस स्कूल में 2 प्राथमिक और एक जूनियर स्कूल संचालित होता है. करीब 86 बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. गर्मी और उमस के चलते कई बार यहां बच्चों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर टाल देते हैं.

Next Article

Exit mobile version