VIDEO: झामुमो छोड़ बीजेपी में जाते ही बढ़ गई सीता सोरेन की अहमियत, मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा
Sita Soren News: झाामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद सीता सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड में 6 लोग जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहते हैं.
Sita Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) छोड़ने के बाद शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) उपलब्ध करवाई है. पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security) प्राप्त थी. भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. झारखंड में 6 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत 6 लोग अभी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में हैं. सीता सोरेन को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. अब उनकी सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद तय करता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है. बता दें कि झारखंड के 119 लोगों की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीता सोरेन को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया. सीता सोरेन झारखंड के संताल परगना स्थित जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. झामुमो के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है.