बिहार: वैक्सीनेशन में लापरवाही, वायरल वीडियो पर मचा हंगामा, यूजर्स बोले- ऐसी नर्स से भगवान बचाए…
Bihar Corona Vaccination: कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीनेशन को काफी अहम माना जा रहा है. भारत में शुक्रवार की सुबह दस बजे तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें पहली और दूसरी डोज लेने वाले भी शामिल हैं. लेकिन आज बात बिहार की, जहां वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वायरल वीडियो में एक नर्स ने बिना वैक्सीन के खाली इंजेक्शन युवक को लगा देती है.
Bihar Corona Vaccination: कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीनेशन को काफी अहम माना जा रहा है. भारत में शुक्रवार की सुबह दस बजे तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें पहली और दूसरी डोज लेने वाले भी शामिल हैं. लेकिन आज बात बिहार की, जहां वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वायरल वीडियो में एक नर्स ने बिना वैक्सीन के खाली इंजेक्शन युवक को लगा देती है. युवक ने अपनी वैक्सीनेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली और यहीं से बखेड़ा खड़ा हो गया. कुछ यूजर्स ने नर्स की गलती बताई और मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच गया. इसके बाद नर्स को काम से हटा दिया गया, उससे जवाब तलब भी किया गया है. हालांकि, नर्स ने मानवीय भूल का हवाला देकर माफी मांगी है.