भारत में विरोध के बावजूद WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू, आपके चैट पर कैसे नजर रखेगा App?

WhatsApp New Privacy Policy Controversy: सोशल मीडिया आम से खास लोगों की जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है. मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर भी लोग काफी वक्त बिताते हैं. ऑफिस का काम हो या दोस्तों से बातें, सारी समस्याओं का हल व्हाट्सएप के पास है. अगर क्या होगा जब भारत में वॉट्सएप बंद हो जाएगा?

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 5:08 PM

Indian Government के विरोध के बावजूद New Privacy Policy लागू, Ban होगा WhatsApp? | Prabhat Khabar

WhatsApp New Privacy Policy Controversy: सोशल मीडिया आम से खास लोगों की जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है. मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर भी लोग काफी वक्त बिताते हैं. ऑफिस का काम हो या दोस्तों से बातें, सारी समस्याओं का हल व्हाट्सएप के पास है. अगर क्या होगा जब भारत में वॉट्सएप बंद हो जाएगा? आपको भी ऐसा सवाल सुनकर अटपटा लग रहा होगा. लेकिन, जिस तरह से भारत में हालात बन रहे हैं. उसको देखते हुए लग रहा है कि सरकार व्हॉट्सएप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में है और वजह बनी है प्राइवेसी पॉलिसी. यहां देखिए हमारी खास पेशकश. भारत में विरोध के बावजूद WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू हुआ तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version