Solar Storm 2021: सूरज में धमाके का धरती पर कितना असर? विस्फोट से वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता, आपके लिए टेंशन की बात नहीं
Solar Storm 2021: नए साल की शुरुआत में सूरज पर धमाके से वैज्ञानिकों की जिज्ञासा बढ़ गई है. 2 जनवरी को सूरज में जोरदार विस्फोट हुआ था. माना जा रहा है कि बुधवार से धरती पर विस्फोट का असर दिखना शुरू हो जाएगा.
Solar Storm 2021: सूरज हमेशा से वैज्ञानिकों के लिए एक दिलचस्प विषय रहा है. सूरज की हर हलचल पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजरें टिकी रहती है. इस बार नए साल की शुरुआत में सूरज पर धमाके से वैज्ञानिकों की जिज्ञासा बढ़ गई है. 2 जनवरी को सूरज में जोरदार विस्फोट हुआ था. माना जा रहा है कि बुधवार से धरती पर विस्फोट का असर दिखना शुरू हो जाएगा. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की सोलर डायनमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने विस्फोट के दौरान निकले पार्टिकल्स की वीडियो बनाई है. वीडियो में पार्टिकल्स सूरज से निकलकर अंतरिक्ष में जाते दिख रहे हैं. सवाल यह है कि सूरज से निकले पार्टिकल्स धरती पर आएंगे तो क्या होगा? देखिए हमारी खास VIDEO.