लालू की सुरक्षा में लगे जवानों ने उड़ाए तकिया, गद्दे और कवर, अस्पताल ने लगाई गुहार
जब सरकारी नौकर ही सरकारी सामानों को उड़ा ले जाए तो आम लोगों से क्या उम्मीद करें... चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवान वापस जाते हुए रिम्स अस्पताल से मिले गद्दा, तकिया समेत दूसरे सामानों को अपने साथ ले गए... इसकी जानकारी जब रिम्स प्रबंधन को मिली उसने रांची के एसएसपी को पत्र भेजकर रिम्स अस्पताल का सामान वाप दिलवाने की गुहार लगाई है...
जब सरकारी नौकर ही सरकारी सामानों को उड़ा ले जाए तो आम लोगों से क्या उम्मीद करें… चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात जवान वापस जाते हुए रिम्स अस्पताल से मिले गद्दा, तकिया समेत दूसरे सामानों को अपने साथ ले गए… इसकी जानकारी जब रिम्स प्रबंधन को मिली उसने रांची के एसएसपी को पत्र भेजकर रिम्स अस्पताल का सामान वाप दिलवाने की गुहार लगाई है…