Rashifal, Panchang: मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का सोमवार, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Rashifal, Panchang, Aaj ka Rashifal, Horoscope today, 09 November: आज सोमवार यानी भगवान शिव के पूजा का दिन है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए आज का सोमवार कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों का राशिफल जानकर उसी आधार पर बनाएं दिन भर की योजनाएं. साथ ही साथ जानें अपना आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त व शुभ अंक और शुभ रंग...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2020 6:27 AM

Rashifal, Panchang: मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का सोमवार, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Rashifal, Panchang, Aaj ka Rashifal, Horoscope today, 09 November: आज सोमवार यानी भगवान शिव के पूजा का दिन है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए आज का सोमवार कैसा रहने वाला है. सभी 12 राशियों का राशिफल जानकर उसी आधार पर बनाएं दिन भर की योजनाएं. साथ ही साथ जानें अपना आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त व शुभ अंक और शुभ रंग…

आज का पंचांग

कार्तिक कृष्णपक्ष नवमी रात -12:18 उपरांत दशमी

श्री शुभ संवत -2077, शाके-1942, हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:33

सूर्यास्त -05:27

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पूर्वाफाल्गुनी, ब्रह्म -योग, तै – करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -तुला, चंद्रमा -सिंह, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु -मकर, शुक्र -कन्या, शनि-धनु, राहु-वृष, केतु -वृश्चिक,

आज का शुभ मुहूर्त

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

Also Read: Dhanteras 2020 पर राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय
Also Read: Dhanteras 2020 में खरीदारी के कुल 4 शुभ मुहूर्त, 12-13 नवंबर को मनायी जायेगी धन्वंतरि जयंती, जानें इसका महत्व व मान्यताएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version