12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत से पहले सोनाली फोगाट ने मां से कहा था उसके खाने में कुछ मिलाया जा रहा है

बिगबॉस फेम सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. उनकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके परिवार वाले सवाल खड़े कर रहे हैं कि यह साधारण मौत नहीं हत्या है. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस थी. 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से बतायी जा रही है.

बिगबॉस फेम सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. उनकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके परिवार वाले सवाल खड़े कर रहे हैं कि यह साधारण मौत नहीं हत्या है. सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस थी. 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से बतायी जा रही है

. सोशल मीडिया पर परिवार वालों के कई बयान वायरल हो रहे हैं जिसमें सोनाली फोगाट की बहन का बयान भी शामिल है उनकी बहन ने भी मौत को साजिश करार दिया. सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि सोनाली फोगाट ने सोमवार सुबह को मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रह है कि मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है.

सोनाली फोगाट ने बातचीत में बताया था कि वे ठीक हैं. शूटिंग के लिए जा रही हैं. उन्होंने बताया था कि वे 27 तारीख को लौट कर आ जाएंगी. उन्होंने कहा, फिर सोमवार सुबह बात हुई तो उन्होंने मां से बात की. इस दौरान सोनाली ने अपनी मां को बताया कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है.

सोनाली फोगाट को बेचैनी की शिकायत के बाद उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था. सोनाली फोगाट के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें