लॉकडाउन और कोरोना के बीच 1800 KM स्कूटी चलाकर मुंबई से जमशेदपुर पहुंची ‘सोनिया’
मुश्किलें...कई लोगों को तोड़ देती है. लगता है कि अब कुछ नहीं बचा. जीने का मकसद ही खत्म....वहीं....मुश्किलें कुछ लोगों को कुछ ऐसा करने के लिये प्रेरित कर जाती है, जिसके बारे में किसी ने सोचा ही ना हो...कुछ ऐसा जो इतिहास बन जाता है...... ये कहानी है जमशेदपुर की सोनिया की.....सोनिया जो आजकल सुर्खियों में है....आप जानते हैं क्यों....क्योंकि सोनिया ने मुंबई से जमशेदपुर तक 1800 किमी का सफर तय किया है.....अब आप कहेंगे. ओह..तो इसमें क्या है.....तो मैं आपको बता दूं...सोनिया ने ये पूरा सफर अपनी स्कूटी से तय किया है.......पूरे 4 दिन लगे हैं उन्हें...
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए