एथलीट से झारखंड की खेल निदेशक बनी सरोजिनी लकड़ा ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कहा कि खेल प्रतिभा को लेकर झारखंड सरकार गंभीर है और खेल के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. हॉकी सहित विभिन्न खेलों में राज्य के खिलाड़ी किस प्रकार बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसको लेकर लगातार प्रशिक्षण कैम्प चलाये जा रहे हैं. सिमडेगा में इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है. खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को खेल किट आदि मुहैया कराये गए हैं. खेल के कारण खिलाड़ियों की पढ़ाई भी न छूटे इसकी व्यवस्था कराई जा रही है. पूरा इंटरव्यू देखने के लिए देखें यह वीडियो.
Advertisement
खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें खिलाड़ी, झारखंड की खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा से खास बातचीत
झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय की निदेशक सरोजिनी लकड़ा से प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने खास बातचीत की है. बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. उम्मीद है भविष्य में यहां से और खिलाड़ी देश का मान बढ़ायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement