तिरंगे के तीनों रंग से जगमग श्रीनगर के लाल चौक का घंटाघर, सोशल मीडिया पर तसवीर वायरल

29 साल पहले वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ लाल चौक में तिरंगा फहराया था. उस वक्त घाटी में आतंकवाद चरम पर था. आतंकियों और अलगाववादियों ने लालचौक पर तिरंगा नहीं फहराने की चुनौती दी थी. कड़ी सुरक्षा में मुरली मनोहर जोशी और नरेंद्र मोदी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 3:07 PM

Tiranga के रंग से जगमग Sri Nagar के Lal Chowk Ghantaghar, Photos Viral | Prabhat Khabar

Sri Nagar Lal Chowk Tricolour: श्रीनगर के लाल चौक की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हर कोई इस तसवीर की तारीफ कर रहा है. इस वायरल तसवीर में श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक के घंटाघार को तिरंगामय दिखाया गया है. इस तसवीर को श्रीनगर के मेयर के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है. तसवीर के साथ ट्वीट में जिक्र है कि हमने 15 अगस्त के पहले लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर को तिरंगे के तीन रंगों से रंग दिया है. ट्वीट में घंटाघर की घड़ी बदलने के जिक्र के साथ श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को धन्यवाद कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version