Ujjain Mahakaleshwar: उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गये. टीवी रिपोर्ट की मानें तो इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रही.
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गये. टीवी रिपोर्ट की मानें तो इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने से गेट नम्बर चार पर लगे बैरिकेंडिंग को दर्शनर्थियों ने धकेल कर गिरा दिया. ये गेट यहां अवरोध के लिए लगाये गये थे ताकि कोई आगे ना बढ़े सकें. बैरिकेंडिंग के गिरते ही इससे मंदिर में जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. कोरोना संक्रमण के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.