Startup: स्टार्टअप में चाहिए सक्सेस? …तो सुन लीजिए इनकी बात
Startup: स्टार्टअप शुरू करने के पहले बिगिनर्स के पास इस स्टार्टअप के लिए फ्यूचर की एक पूरी योजना होनी चाहिए, एक रोडमैप होना चाहिए कि इस स्टार्टअप को आपको कैसे आगे कैसे लेकर जाना है.
Startup: यंग इंडिया में स्टार्टअप का सुनहरा दौर चल रहा है. यंगस्टर्स नए नए बिजनेस, आइडिया को इंम्प्लिमेंट करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि सही डायरेक्शन और उचित परामर्श कहां से पाएं. भारत का स्टार्टअप सेक्टर आज एक फास्ट ग्रोइंग सेक्टर के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर दिन नए स्टार्टअप्स इस सेक्टर में अपने नए आइडियाज लेकर आ रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. अमेरिका और चीन के बाद इंडिया आज विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है. किसी भी स्टार्टअप के सक्सेस के लिए एक फूलप्रूफ इकोनॉमिकल स्ट्रेटजी होनी चाहिए. इन्वेस्टर्स होने चाहिए, जिन्हें स्टार्टअप्स में रुचि हो. सबसे बड़ी बात स्टार्टअप शुरू करने के पहले बिगिनर्स के पास इस स्टार्टअप के लिए फ्यूचर की एक पूरी योजना होनी चाहिए, एक रोडमैप होना चाहिए कि इस स्टार्टअप को आपको कैसे आगे कैसे लेकर जाना है. पूरी स्ट्रेटजी तय किए बिना इस फील्ड में उतरना जोखिम भरा भी हो सकता है. नए स्टार्टअप के लिए कई सारी चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों को कैसे फेस करें. स्टार्टअप के सक्सेस के लिए अपनी स्ट्रेटजी कैसे तय करें. आपकी तैयारी कैसी होनी चाहिए. यह जानना बहुत जरूरी है.