जिउतिया पर्व से जुड़ी ये कहानी और मान्यताएं जानते हैं आप?
जिउतिया पर्व को लेकर अलग-अलग कहानियां और किवदंतियां हैं. आइए आपको वो सारी कहानी सुनाते हैं जिसकी वजह से जिउतिया पर्व मनाया जाता है.
नहाय खाय के साथ ही जिउतिया पर्व शुरू हो गया. महिलायें, संतान की लंबी उम्र की कामना लिये जिउतिया व्रत करती हैं. ये क्यों मनाया जाता है. इसके पीछे की मान्यता क्या है. इस पर्व को लेकर अलग-अलग कहानियां और किवदंतियां हैं. आइए आपको वो सारी कहानी सुनाते हैं जिसकी वजह से जिउतिया पर्व मनाया जाता है.
Posted By- Suraj Thakur