28 सेकेंड में हल किया था गणित का कठिन सवाल, ऐसी थीं वंडर वुमन ‘शंकुतला देवी’
गणित की जादूगर कही जाने वाली शंकुतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 में एक कन्नड़ परिवार में हुआ था. उनके पिता सर्कस में करतब दिखाने का काम करते थे.
31 जुलाई को विद्या बालन की एक फिल्म रिलीज हुआ. फिल्म का नाम शंकुतला देवी है. ये गणित की वंडर वुमेन या कम्प्यूटर वुमेन कही जाने वाली गणितज्ञ शंकुतला देवी की बायोपिक है.
हम आपको इस वीडियो स्टोरी में शंकुतला देवी की कहानी बताएंगे. जिससे आपको खुद अंदाजा हो जायेगा कि आखिर क्यों वो बायोपिक डिजर्व करती थीं.
गणित की जादूगर कही जाने वाली शंकुतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 में एक कन्नड़ परिवार में हुआ था. उनके पिता सर्कस में करतब दिखाने का काम करते थे. शंकुतला देवी कम्प्यूटर से भी तेजी से गणित के सवाल सुलझा देती थीं.