Strawberry Moon: सुपरमून, ब्लडमून के बाद अब दिखेगा ‘स्ट्रॉबेरी मून’, देखने वाले भी हो जाएंगे गुलाबी
Strawberry Moon: क्या आपने स्ट्रॉबेरी मून के बारे में सुना है? इस साल 24 जून को ग्रीष्म संक्राति के बाद की पहली पूर्णिमा है और इसी दिन स्ट्रॉबेरी मून दिखाई पड़ेगा. चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी से निकटता के कारण अपने सामान्य आकार से बड़ा दिखाई देगा तब उसे स्ट्रॉबेरी मून कहेंगे, जो आकार में काफी बड़ा होने के साथ ही गुलाबी और बेहद हसीन होगा.
Strawberry Moon: क्या आपने स्ट्रॉबेरी मून के बारे में सुना है? इस साल 24 जून को ग्रीष्म संक्राति के बाद की पहली पूर्णिमा है और इसी दिन स्ट्रॉबेरी मून दिखाई पड़ेगा. चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी से निकटता के कारण अपने सामान्य आकार से बड़ा दिखाई देगा तब उसे स्ट्रॉबेरी मून कहेंगे, जो आकार में काफी बड़ा होने के साथ ही गुलाबी और बेहद हसीन होगा. देखिए पूरी खबर..