Jharkhand News, Coronavirus Unlock 4.0 Guidelines,: झारखंड में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से कम हो रहे है. तीसरी लहर के दहशत के बीच धीरे-धीरे चीजें पहले की तरह ट्रैक पर आ रही है. जैसा कि ज्ञात हो दूसरी लहर में सैकड़ों लोंगों ने अपनी जान गंवायी. ऐसे में अपने लिए अपनों के लिए अपने समाज को इस महामारी से बचाने के लिए प्रभात खबर मास्क है तो जीवन है कैंपेन को अंजाम तक पहुंचाया है. आप भी इस अभियान का हिस्सा बने खुद भी मास्क पहनें दूसरों को भी पहनने की सलाह दें.
गौरतलब है कि झारखंड में एक हजार के करीब कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं. अभी राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एक जुलाई तक जारी है. इस दौरान कई रियायतें हैं तो कई पाबंदियां भी लागू हैं. सरकार अपने स्तर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रही है. लोग भी सचेत हैं. इस बीच प्रभात खबर ने रविवार को मास्क है, तो जीवन है कैंपेन के जरिए अपने पाठकों को फ्री में मास्क दिया. इस पहल का समूचे झारखंड ने स्वागत किया. देखें वीडियो.
Posted By: Sumit Kumar Verma