Summer Solstice: साल का सबसे लंबा दिन आज, क्या होती है ग्रीष्म संक्रांति ?

Summer solstice: 21 जून यानी साल 2021 का सबसे लंबा दिन. आज का दिन सालभर का सबसे लंबा दिन होता है. आज का दिन खास है. क्योंकि 21 दिसंबर के बाद से दिन की अपेक्षा रातें छोटी होनी शुरू हो जाती हैं. उसमें से 21 जून दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है. अंग्रेजी में समर सोल्सटिस या ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं. इसके कारण देश में आज 13 घंटों से ज्यादा का दिन होगा, वहीं दिल्ली में 14 घंटे का दिन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 3:30 PM

Summer solstice: साल का सबसे लंबा दिन आज, क्या होता है ग्रीष्म संक्रांति ? | Prabhat Khabar

Summer solstice: 21 जून यानी साल 2021 का सबसे लंबा दिन. आज का दिन सालभर का सबसे लंबा दिन होता है. आज का दिन खास है. क्योंकि 21 दिसंबर के बाद से दिन की अपेक्षा रातें छोटी होनी शुरू हो जाती हैं. उसमें से 21 जून दिन साल का सबसे बड़ा दिन होता है. अंग्रेजी में समर सोल्सटिस या ग्रीष्म संक्रांति भी कहते हैं. इसके कारण देश में आज 13 घंटों से ज्यादा का दिन होगा, वहीं दिल्ली में 14 घंटे का दिन होगा. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version