सुपरमून 2020 : इस साल ‘सुपरमून’ देखने का 7 मई को आखिरी मौका
7 मई को साल का आखिरी सुपरमून आसमान में देखा जा सकेगा. अप्रैल में सुपरमून देखने में असफल लोगों के लिए यह आखिरी मौका है. इस दिन चांद अपने सामान्य आकार से कई कहीं ज्यादा बड़ा दिखाई देगा. उसकी चमक भी काफी ज्यादा होगी.
कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन है. आप भी कोरोना से डर रहे हैं तो कुछ देर के लिए डर को छोड़िए और तमाम सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए गुरुवार की शाम का इंतजार करिए. गुरुवार की शाम सूर्यास्त के साथ ही दिलखुश करने वाला सुपरमून का नजारा देखने को मिलेगा. दरअसल, 7 मई को साल का आखिरी सुपरमून आसमान में देखा जा सकेगा. अप्रैल में सुपरमून देखने में असफल लोगों के लिए यह आखिरी मौका है. इस दिन चांद अपने सामान्य आकार से कई कहीं ज्यादा बड़ा दिखाई देगा. उसकी चमक भी काफी ज्यादा होगी.