सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस, ट्रायल डेटा सार्वजनिक किए बिना कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर किया सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल डेटा और पोस्ट-टीकाकरण डेटा को सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता का दावा है कि यह जरूरी होने है कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा मानदंडों के हिसाब से इन्हें प्रकाशित करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल डेटा और पोस्ट-टीकाकरण डेटा को सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता का दावा है कि यह जरूरी होने है कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा मानदंडों के हिसाब से इन्हें प्रकाशित करना चाहिए. हालांकि कोर्ट ने कहा कि हम वैक्सीन की प्रभावशीलता पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर रहे हैं.