Loading election data...

सुपरटेक को ‘सुप्रीम’ झटका, नोएडा के दोनों 40 मंजिला एमरॉल्ड कोर्ट टावर को गिराने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमरॉल्ड कोर्ट में कंपनी के दो 40 मंजिला टावर गिराने के आदेश दिए हैं, जिन दोनों टावर को गिराया जाना है, एक-एक हजार फ्लैट बनाए जाने हैं. 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी सुपरटेक के एमरॉल्ड कोर्ट को गिराने का आदेश जारी किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 3:01 PM

Supreme Court से Supertech को झटका, Noida Twin Tower Emrald Court गिराने के आदेश | Prabhat Khabar

Supertech Emerald Court Noida Case: रियल एस्‍टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एमरॉल्ड कोर्ट में कंपनी के दो 40 मंजिला टावर को गिराने का आदेश दिया है, जिन दोनों टावर को गिराया जाना है, एक-एक हजार फ्लैट बनाए जाने हैं. साल 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी सुपरटेक के एमरॉल्ड कोर्ट को गिराने का आदेश जारी किया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना है.

Next Article

Exit mobile version