19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Solar Eclipse 2023 Live Stream: हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का अदभुत नजारा यहां देखें LIVE

Surya Grahan Solar Eclipse 2023 Live Stream: आप सूर्य ग्रहण नजारा देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जानें कहां, कब, कैसे देखें सूर्य ग्रहण का नजारा. लाइव स्ट्रीम आप यहां भी देख सकते हैं. नीचे लिंक उपलब्ध है.

Surya Grahan Solar Eclipse 2023 Live Stream: 20 अप्रैल को दुनिया के कुछ हिस्सों में अत्यंत दुर्लभ “हाइब्रिड” सूर्य ग्रहण का नजारा देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण वलयाकार से पूर्ण ग्रहण तक जाएगा और फिर वापस वलयाकार होगा. हांलाकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इस अदभुत सूर्य ग्रहण का पूरा नजारा घर बैठे आप यहां देख सकते हैं. यहां बताया गया है कि आप ग्रहण को लाइव स्ट्रीम करके कैसे देख सकते हैं, चाहे आप कहीं भी हों.

सूर्य ग्रहण लाइव कैसे देखें (how to watch solar eclipse live)

अगर आप दुनिया के किसी ऐसे हिस्से में नहीं हैं जहां ग्रहण, कुल, आंशिक या वलयाकार दिखाई दे रहा है, तो भी आप इसे नीचे लाइव स्ट्रीम के माध्यम से देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण लाइव स्ट्रीम यहां देखें ( live stream of solar eclipse watch here)

20 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से नासा, नासा के विशेषज्ञों की टिप्पणियों के साथ-साथ ग्रहण के टेलीस्कोप का नजारा शेयर करेगा. आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं. “निंगलू” ग्रहण को लाइव स्ट्रीम करने के लिए पर्थ ऑब्जर्वेटरी के साथ साझेदारी कर है. लाइव स्ट्रीम 20 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू होगी और आप इसे नीचे देख सकते हैं.

सूर्य ग्रहण कितने बजे से शुरू है

एस्ट्रोनॉमी वेबसाइट इन द स्काई के मुताबिक, ग्रहण सुबह 7.06 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.29 बजे तक चलेगा. दुर्भाग्य से, यह भारत में दर्शकों को दिखाई नहीं देगा और केवल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी तिमोर और पूर्वी इंडोनेशिया से ही देखा जा सकता है. लेकिन भारत के लोग इसकी लाइव स्ट्रीम यहां देख सकते हैं.

ग्रहण के दौरान क्या होगा?

ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरेगा. और पृथ्वी के उन हिस्सों में जो चंद्रमा की छाया के अंधेरे हिस्से में हैं, पूर्ण सूर्य ग्रहण का अनुभव करेंगे. लेकिन कभी-कभी, सूर्य को पूरी तरह से ढकने के लिए चंद्रमा सूर्य से बहुत दूर होता है. जब ऐसा होता है तो इसे वलयाकार ग्रहण कहते हैं. चूंकि पृथ्वी की सतह घुमावदार है, ग्रहण कुंडलाकार से पूर्ण और फिर वापस कुंडलाकार ग्रहण दिखेगा. इसे संकर ग्रहण कहा जाता है और 20 अप्रैल का ग्रहण इसका एक उदाहरण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें