सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सही माना

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां दो राज्यों के बीच जारी खीचतान पर ब्रेक लगा है. वही, सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैन्स और उनके परिवार खुशी मिली है. दरअसल, बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2024 1:19 PM

Sushant Singh Case की CBI करेगी जांच : SC ने Patna में दर्ज FIR सही माना | Prabhat Khabar
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जहां दो राज्यों के बीच जारी खींचतान पर ब्रेक लगा है. वही, सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों फैन्स और उनके परिवार को भी खुशी मिली है. दरअसल, बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं. आखिर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया. बड़ी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया और मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने मामले में जांच नहीं बल्कि महज पूछताछ की. यह भी कहा कि केस में कोई और एफआईआर दर्ज हो तो सीबीआई को भेजी जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत सिंह के परिवार के वकील विकास सिंह ने खुशी जतायी. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि फैसले से साफ हो गया है कि सुशांत सिंह के मामले में इंसाफ मिलकर रहेगा. इस दौरान डीजीपी ने रिया चक्रवर्ती पर जोरदार हमला बोला.

Exit mobile version