Swati Maliwal: ‘कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ लिया है…’ स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर बड़ा हमला, Video
Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पंजाब को एटीएम समझ लिया है. उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भी हमला किया है.
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कुछ लोगों ने पंजाब को अपना एटीएम समझ लिया है. उन्होंने विभव कुमार का नाम लेते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भी तीखा हमला बोला है. स्वाति ने कहा कि सैंड माइनिंग, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल स्टेट के जरिए पंजाब को लूटा जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि पंजाब में जारी लूट से लोगों में गुस्सा है. विभव कुमार को स्वाति ने केजरीवाल का गुंडा बताया और कहा कि उन्हें सीएम भगवंत मान ने अपना निजी सलाहकार बनाकर रखा है. स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाया है कि क्या पंजाब से लूटा गया पैसा अब दिल्ली आ रहा है?